
संवाददाता,जमशेदपुर,06 अक्टुबर

कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के परसुडीह स्थित कृषि बाजार समिति का औचक निरीक्षण किया। सोमवार को परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के औचक निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने कई अनियमितताओं को पकड़ा। उनके बाजार समिति परिसर में पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गयी। बाजार समिति परिसर के दोनों गेटों पर उनके निर्देश पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और वाहनों को बाहर जाने से रोक दिया गया। औचक निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने कई छोटे-बड़े वाहनों पर खाद्यान्न भरा पाया। इसके बाद उन्होंने खुद गाड़ियों के कागजात जांचना शुरु कर दिया और उनके पास गेटपास है या नहीं, देखने लगे। औचक निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने एसडीओ प्रेमरंजन को भी वहां बुला लिया गया। लगभग दो घंटे तक कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता बाजार समिति में जमे रहे। उन्होने बताया कि बाजार समिति में कई अनियमितताएं हैं और इन्हें जल्द ही दूर किया जायेगा। अधिकारियों को लूट की छूट नहीं दी जायेगी। एसडीओ प्रेमरंजन ने भी कहा कि मंडी की अव्यवस्थाओं को दूर किया जायेगा। कई व्यापारियों ने उन्हें अपनी समस्याएं भी बताई।
-ॉ
Comments are closed.