
ओडिशा के पर्यटन मंत्री महेश्वर मोहंती पर शुक्रवार देर शाम पुरी में अज्ञात हमलावर ने गोली दीन। मोहंती के सिर और हाथ में गोलियां लगी हैं। मोहंती को पुरी के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें भुवनेश्वर के लिए रेफर कर दिया गया। मोहंती को भुवनेश्वर के कलिंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मोहंती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख जताते हुए मोहंती के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है।
मोहंती देर शाम नर्सिग पल्लम अखाड़ा के कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। अमला क्लब चौक पहुंचने पर अज्ञात हमलावार ने उन पर फायरिंग कर दी। मोहंती को तीन गोलियां लगी हैं। हमले के वक्त मोहंती के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे।
उधर, घटना की पुष्टि करते हुए पुरी के सीजीएमओ ने बताया कि पयर्टन मंत्री मोहंती को तीन जगह गोली लगी है। उन्हें विशेष एंबुलेंस से भुवनेश्वर ले जाया गया। वहीं, उड़ीसा के डीजीपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है।
Comments are closed.