अररिया-जीएसटी का स्वागत मोर्चा पदाधिकारी ने किया

154

अररिया। 01 जूलाई

जीएसटी आज पुरे देश में लागू कर दिया गया है । जीएसटी लागू होने पर बिहार विकास युवा मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा जीएसटी से देश का विकास होगा । लोगों को टेक्नोलॉजी के हिसाब से अपडेट होना चाहिए । इससे खाता बही मैनेजमेंट कर्मी के रोजगार की संख्या बढ़ेगी । मोर्चाध्यक्ष श्री कृष्ण ने कहा जीएसटी से व्यापारी पुरे देश में कहीं भी समान की खरीद कर सकता है । इसको ठीक से समझने की जरूरत है । 20लाख तक जीएसटी लागू नही है लेकिन लोगों के द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाया जा रहा है । वर्तमान में जीएसटी को समझने में परेशानी है लेकिन इससे देश का विकास होगा,टैक्स चोरी से निजात मिलेगा । जीएसटी का स्वागत मोर्चा के अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण,उपाध्यक्ष मिथलेश यादव,सचिव धीरज पासवान,धनंजय शांडिल्य उर्फ़ टिंकू मिश्रा,अजय भारती,पिंटू यादव,परशुराम यादव ने किया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More