
जमशेदपुर : सोनारी के जूनियर कार्मेल स्कूल में गरीबी रेखा के नीचे गुजर करने वाले (बीपीएल) बच्चों से फीस मांगे जाने के खिलाफ अभिभावक संघ ने बाग-ए- जमशेद से डीसी दफ्तर तक रैली निकाली और गेट के सामने धरना दिया। बाद में प्रभारी एडीएम (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार राय ने उनके ज्ञापन पर मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी को करने के निर्देश दिए।
राय ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को बीपीएल कोटे के बच्चों से फीस मांगने का कोई हक नहीं है। अगर उन्हें इस संबंध में कोई बात करनी है तो सीधे प्रशासन या सरकार से करें। अभिभावक संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार ने प्रभारी एडीएम को बताया कि जूनियर कार्मेल में पढ़ रहे एलकेजी के पांच बीपीएल कोटे के बच्चों से एकमुश्त 18 हजार रुपये फीस जमा करने को कहा गया। फीस जमा करने के लिए 27 फरवरी तक का अल्टीमेटम देकर रिजल्ट रोकने की चेतावनी दी गई है। मालूम हो कि स्कूलों में 25 फीसद सीटों पर बीपीएल और अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला लेना अनिवार्य है। यह बच्चे प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण होने तक मुफ्त शिक्षा हासिल करने के हकदार हैं।
Comments are closed.