मोतिहारी। मोतीहारी में कुछ देर पहले एक बड़ा बस हादसा हुआ है| बताया जाता है मुजफ्फरपुर से दिल्ली की ओर जा रही ए सी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 12 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है| वहीं अन्य सवारियों के घायल होने की सूचना मिल रही है| मौके पर रेस्क्यू की टीम पहुंची है| राहत और बचाव कार्य जारी है|
घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि मजफ्फपुर से दिल्ली के लिए निकली थी| लेकिन मोतिहारी के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई| मोतिहारी के कोटवा के बेलवा के पास बस पलट गई| और बस के पलते ही उसमें भीषण आग लग गई है| जिसमें 12 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है| मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 32 लोग सवार थे| लेकिन इस हादसे में कई लोगों की जानें चली गई हैं|फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।
Comments are closed.