हजारीबाग ।
बिहार के लखीसराय निवासी संघ के स्वंयसेवक विपूल सिंह के पार्थिव शरीर पर स्थानीय डीवीसी चौक पर संघ परिवार और बजरंग दल के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की। संघ के स्वंयसेवक विपूल सिंह रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान मंगलवार को वे नव वर्ष पर भगवा झंडा लगाने के क्रम में करंट के चपेट में आ गए। करंट से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रांची में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उनका पार्थिव शरीर को लखीसराय उनके गांव भेजा जा रहा था। इस दौरान हजारीबाग में उनके आगमन के दौरान उनके पार्थिव शरीर के आगमन पर संघ की ओर से श्रद्धाजलि अर्पित की गई । मौके पर संघ के नगर कार्यवाह विकास कुमार, जिला प्रचार प्रमुख अरविंद राणा, बजरंग दल के विभाग प्रुमुख संजय चौबे, अजीत कुमार, जिला संयोजक प्रदीप सोनी, अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह, अधिवक्ता शत्रुघ्न कुमार पांडेय, दीपक कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।
