हजारीबाग-सड़क दुर्घटना में एसआइ चंदन सिंह की मौत

87

 

जगुआर में पदस्थापित थे चन्दन।

मामले की जांच में जुटी पुलिस।

हजारीबाग : जिले के दारू थाना क्षेत्र के जबरा पाण्डेय टोला के पास अपरान्ह करीब 2.45 बजे मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे झारखंड जगुआर के दारोगा चंदन सिंह (पिता राधेश्याम सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कार से निकालकर ग्रामीणों ने तुरंत इलाज़ के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। लेकिन, उन्हें बचाया नही जा सका। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पाकर दारू थाना प्रभारी साबिर हुसैन ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक पर एचपी गैस के सिलेंडर लदे थे। ट्रक (नंबर जेएच 09 एडी 9536) बगोदर की ओर से हजारीबाग की तरफ जा रहा था, जबकि मारुती कार (नंबर जेएच 10 एक्यू)  हजारीबाग से बगोदर की ओर जा रही थी। ट्रक ने मारुति कार को अचानक टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में कार चला रहे चंदन बुरी तरह से घायल हो गए। उनके चेहरे पर व पेट में काफी चोट लगी थी।

2012 बैच के दारोगा थे चन्दन

दुर्घटना के शिकार हुए चंदन सिंह 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। और हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कस्तूरबा कस्तूरीखाफ गांव के निवासी थेे।⁠⁠⁠⁠

चतरा के पिंडरा गांव निवासी मुखिया बाबू प्रेम सिंह के दामाद थे चंदन

सड़क दुर्घटना में मरे जगुआर के दारोगा चंदन सिंह चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गोसाईंडीह पंचायत के मुखिया बाबू प्रेम सिंह के बड़े भाई व्यवसायी रंजीत सिंह के दामाद थे। करीब दो वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी। जगुआर में पदस्थापन से पूर्व वे धनबाद में बतौर थाना प्रभारी पदस्थापित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More