संवाददाता,हजारीबाग.13 फऱवरी
मुख्य सचिव श्री राजीव गौबा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हजारीबाग आगमन एवं हजारीबाग रेलवे स्टेशन का उदघाटन की तैयारियों के संबंध में हजारीबाग परिसदन में बैठक कर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा-निदेष दिया। मुख्य सचिव श्री गौबा ने कूद स्थित रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करने के बाद संतुष्टि व्यक्त किया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव गृह विभाग श्री एन.एन. पाण्डेय, डीजीपी श्री राजीव कुमार, आईजी बोकारो तदाशा मिश्रा, आईजी विशेष शाख, रेजी डुंगडुंग, आयुक्त एन.सी. डीविजन सुरेन्द्र सिंह मीणा, उपायुक्त सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा, उप विकास आयुक्त राय महिमापत रे सहित रेलवे के मुख्य अभियंता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। हजारीबाग के उपायुक्त सुनील कुमार ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निदेष दिया कि रेलवेे से संबंधित रेवाली के पाँच रैयतों को आज ही मुआवजा राशि दें। वे आज रेलवे स्टेषन के उदघाटन हेतु प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियों के संबंध में बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियों का जायजा लेते हुए निदेश दिया कि रेवले स्टेशन में एक कंट्रोल रूप तैयार की जाय जो स्टेशन परिसर में हो रहे कार्यों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराये। कोडरमा से हजारीबाग तक रेवले लाईन की सुरक्षा हेतु लगातार पेट्रोलिंग करने का निदेश दिया ताकि किसी प्रकार की आशंका को समाप्त किया जा सके। उपायुक्त श्री सुनील कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया कि रेलवे से संबंधित रैयती, गैर रैयती एवं गैर मजूरवा जमीन से संबंधित मामलों का निबटारा करें तथा अवलिम्ब प्रतिवेदन दें। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। बड़कागांव क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए अलग पड़ाव तथा हजारीबाग से जाने वाली मुख्य मार्ग के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने निदेश दिया कि मुख्य मार्ग के अतिरिक्त दूसरे रास्तों का भी चयन किया जाय जिससे वाहनों का अवागमन बाधित न हो। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर/बरही एवं रेवले के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.