स्वर्णरेखा नदी का पानी हुआ सफेद, सरयू राय ने जांच के लिये भेजा नमूना

 

संवाददाता,जमशेदपुर,30 दिसबंर

स्वर्णरेखा नदी में किसी उद्योग द्वारा केमेकिल या डस्ट छोडे जाने से पानी का स्वरुप ही बदल गया है। लोग अब उक्त पानी पीने तो दूर, नहाने तक से डरने लगे हैं। पानी देखने मात्रा से ही यह प्रतीत हो रहा है कि या तो यह केमिकल है फिर किसी पदार्थ का डस्ट। इस कारण इसके आसपास रहनेवाले लोगों में काफी भय व्याप्त हो गया है। दूसरी ओर खरकाई नदी का पानी पूरी तरह हरा है। ऐसे समय में जब पिकनिक का मौसम है और 15 दिनों बाद ही झारखंड का महान पर्व टुसू का आयोजन वहां होता है, पानी का रंग देखकर चिंता होना स्वाभाविक हैं।

इसकी जानकारी बस्तीवासियों ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करेनवाले सरयू राय को दी। वे वहां पहुंचकर दो बोतल में स्वर्णरेखा व खरकाई नदी के पानी का नमूना लिया तथा उसे जांच के लिए भेजने की बात कही। इस संबंध में विधायक सरयू राय ने कहा कि नदी का पानी सफेद हुआ है, इसे देखने मात्र से यह लग रहा है कि इसमें सीमेंट या इसी प्रकार का कोई वस्तु डाला गया है। इसकी जानकारी ली जाएगी तथा इसमें दोषी कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि नदी के समीप जितने भी उद्योग है, उसमें जीरो डिग्री डिस्चार्ज का प्रावधान होना चाहिय, ताकि कंपनी का कुछ भी अवशेष पानी में न आने पाये।

सरयू राय ने इस मौके पर तत्काल प्रदूषण नियत्रण बोर्ड के चेयरमैन से बात की, जिसपर उन्होंने अनभिज्ञता जताई। श्री राय ने इसपर आश्चर्य़ व्यक्त करते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग की कंपनियों के साथ मिलीभगत है। अगर यह बात जांच में सामने आती है तो विभाग के पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की  जायेगी। इस पूरे प्रकरण के लिये श्री राय ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। यह टीम आगामी 2-3 दिनों में पानी की जांच सहित इसमें दोषी व्यक्तियों उद्योगों की जानकारी प्राप्त करेगी। इसके बाद सरकार से वैसे कारकों पर कार्रवाई का आग्रह किया जायेगा। सरयू राय ने इस मामले में मुख्यामंत्री रघुवर दास तथा मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से बात करने की बात कही। श्री राय के साथ मुकुल मिश्रा, आफताब अहमद सिद्दीकी, शंकर दास, अनिल सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।

 

 

 

  • Related Posts

    Jamshedpur News :वन महोत्सव पर टाटा स्टील ने शुरू किया सप्ताहभर का पौधरोपण अभियान

    जमशेदपुर: वन महोत्सव 2025 के अवसर पर टाटा स्टील ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रविवार को आइएसडब्ल्यूपी सी-2 क्वार्टर परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम…

    Bihar News :विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण पूरा, 1.69 करोड़ फॉर्म जमा

    पटना। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का क्रियान्वयन मतदाताओं के सक्रिय सहयोग से जमीनी स्तर पर सुचारु रूप से किया जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारंभिक चरण…

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि