सोनू/ रवि

छातापुर (सुपौल )
जिसमें आधा दर्जन भर प्रसिद्ध शायर और कवियों ने हिस्सा लिया। इस मुशायरा और कवि सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व आपदा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने किया| जबकि अध्यक्षता ललन भुस्कुलीया द्वारा किया गया ।उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आपदा मंत्री श्री शेखर ने कहा कि ये भारत किसी चाय वाले ,या आडवानी ,अम्बानी कि नहीं है ये देश सवा सौ करोर भारत वासी की है |जिन सभी का हक़ है कि उन्हें किस के हाथ में सत्ता का बागडोर सोपना है |उन्होंने कहा कि जुमलेबाज के झांसे में पर कर देश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है |लेकिन जुमले बाज जनता से किये को पूरा करने के वजग २०२२ का समय मांग रहे है |ताकि एक बार और वह सत्ता में आकर लोगो को ठग सके |लेकिन अब जनता जग गयी है ,किसी भी सूरत में जुम्लेबाजो को तरजीह नहीं दी जाएगी |उन्होंने कहा की 100 दिन में विदेश में छुपे कालाधन को वापस लाने की बात करने वाले को शर्म नहीं आ रही कि हजार दिन से भी जयादा हो गया लेकिन जनता से किये वायदे हर भारत वासी के खाते में जनधन योज्नान्त्रगत 15 से 20 हजार देने और युवा बेरोजगारों को नौकरी देने की बात अभी तक पूरा नहीं हुआ |उलटे नोट बंधी कर युवाओ और अन्य को बेरोजगार कर दिया |क्या यही इन देखने के लिए जनता चाय वाले के हाथ में सत्ता का बागडोर सौपा था |जनता अपने को ठगने वालो को काफी माफ़ नहीं करेगी |इसका हिसाब जनता आगामी चुनाव में लेगी |उन्होंने कहा कि अमन चेन का बात करने वाले तत्कालीन पीएम को चाय वाले लव लेटर लिखने की बात करते करते कहा था की एक सर के बदले 100 लायेंगे लेकिन 56 इंच के सीना वाले कुछ नहीं किया उलटे और घटना बढ़ गयी |बिहार में तीन साल बीतने के बाद भी एक सुई का कारखाना भी नहीं खुलवा सका |उन्होंने अंत में आयोजको को भी धन्यवाद का पात्र बताया |आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में जानी मानी शायरा चांदनी शबनम, नूरी अजीज़ी ,शायर असद बस्तवी, कवि शंकर कैमूरी, मोहन मुन्तज़िर, निजामतईक्रिं,मुजाहिद हसनैन हबीबी के अलावा स्थानीय शायर व कवि इस्माईल कस्तूरी तथा अशफाक अहमद ने भी अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ के जानी-मानी शायरा चांदनी शबनम ने अपने सुफिया अंदाज में किया ।उन्होंने कहा कि “आन वाली हूँ, शान वाली हूँ, मै भी पुख्ता मकान बाली हुँ। नाज है मुझको अपनी किस्मत पर-
मैं भी उर्दू जबान वाली हूँ “।
नूरी अजीजी ने कहा ” नए कानून लाता है, नए जलवे दिखाता है, वो अपने फैसले देकर हमारा खून जलाता है, वो समझेगा, गरीबों के दुखों को किस तरह नूरी, जो दुनियाँ घुमने के नाम पर मौंजें मनाता है”। इसी तरह की अन्य प्रस्तुति पर पूरी रात श्रोताओं ने जमकर मनोरंजन किया और अपनी मीठी मीठी तालियां से कलाकारों के होसले को बुलंद किये रखा ।
इस आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन पूर्व प्रमुख सह छातापुर राजद प्रत्याशी जहूर आलम, खलीकुल्लाह अंसारी, एजाजुल खान,दानिश खान, अजाद अंसारी, मो महफुज, अब्दुल खालिक, मुसतफा कमाल,मोबीन अंजूम, मो हारून आदि ने मिलकर कराया था।इस मौके पर बीडीओ परवेज आलम ,थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ,ललन भुस्कुलिया ,व्यापर मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत ,वेश्य महासभा जिलाध्यक्ष रामटहल भगत ,प्रमोद यादव आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे |समाचार सहयोगी :- संजय कुमार भगत |