छातापुर(सुपौल )सोनू कुमार भगत
अंतराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर मिथिला प्रगति जीविका सीएलएफ के दवारा सोमवार को शराबबंदी और खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी |जिसमे बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लेकर लोगो को नशे का सेवन नहीं करने तथा स्वछता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने की बात कही |मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल के समीप स्थित जीविका कार्यालय से निकली जागरूकता रैली का नेतृत्व बीडीओ परवेज आलम ने करते हुए कहा कि खुले में शौच अभिश्राप माना गया है |सरकार इस अभिश्राप रूपी चलन को समाप्त करने हेतु महत्वाकान्छी योजनाये चला रही है |जिसके सफलता को लेकर जीविका समूह द्वारा निकाली जा रही जागरूकता रैली से लोगों को सीख लेने की जरुरत है | ताकि लोगो के जागरूकता से स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके |जीविका बीपीएम राम बाबू कुमार ने कहा की कि सरकार के सात निश्चय यात्रा में समाज से पूर्ण रूपेण शराब बंदी ,समाज खुले में शौच से मुक्त आदि शामिल है |इसके सफलता को लेकर क्षेत्रीय सभी लोगो सहित जनप्रतिनिधि ,पदाधिकारी सहित महिलओं को जागरूक होकर आगे आने की जरुरत है |तभी सरकार कि महत्त्व पूर्ण अभियान को सफलता प्राप्त होगी | जीविका कार्यालय से शुरुआत रैली मुख्य मार्ग स्टेट हाइबे -91 होकर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर होते हुए ब्लोक चौक तक निकली |रैली के माध्यम से रैली में शामिल जीविका दीदियों ने बिभिन्न जागरूकता नारे भी लगाये |जिसमे घर में फ्रिज है टीवी लेकिन तब भी शोचालय नहीं ,घर बनवाया कितना सुंदर तबभी शोचालय नहीं है घर के अंदर ,लाखो हजारो के पहने गहने फिर भी शौच को घर से बाहर जाती बहने ,घर में बहु करे मर्यादा बाहर गर्दन दिखाए आधा ,शौचालय है शान हमारी दूर हो जाएगी सारी बीमारी ,बाहर शौच काम है गन्दा बंद करो ये धंधा ,करते काम सभी ये खोटा जाओ न बाहर लेकर घर से लौटा ,अपनी इज्जत आप बचाओ नहीं शौच को घर से बाहर जाओ ,बाहर शौच है सोच पुरानी बदल के लिख दो नई कहानी आदि शामिल है |इस मौके पर सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई ) संजय कुमार ,साक्षरता ब्लॉक कोडीनेटर उमेश कुमार उजाला , जीविका के रमेश कुमार ,निभा कुमारी ,राज कुमारी ,मंजू कुमारी ,रूपक कुमार ,मोहन कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी थे |जागरूकता रैली के समापन के बाद जीविका कार्यालय में जीविका के बीपीएम श्री कुमार ने नेतृत्व में सभी जीविका कर्मियों तथा दीदियों को स्वच्छ बिहार बनाने हेतु शपथ दिलायी गयी |वही चुन्नी पंचायत में भी जीविका सप्त कोशी सीएलएफ के दवारा भी जागरूकता रैली निकाली गयी |बीपीएम श्री कुमार ने बताया कि जीविका के बिभिन्न समूहों के दवारा प्रखण्ड क्षेत्र में निर्धारित समय सीमा के तहत जागरूकता पूर्ण करने के बाद आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में बिभिन्न प्रतियोगता कार्यक्रम आयोजीत किये जायेंगे |जिसमे प्रतिभागी महिलओं के सफल प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा |
Comments are closed.