सोनू कुमार \रवि रौशन


सुपौल (छातापुर)।
नये थानाध्यक्ष द्वारा थाना परिसर में व्यवसायियों की एक बैठक रविवार को आयोजीत की गयी |जिसमे व्यवसायियों की समस्या को सुनकर उनके समाधान की बात पर विचार विमर्श किया गया | थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा कि अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने भाग लेकर समाज की बात रखी | बैठक में नये थनाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि सभी आपसी सोहार्द को कायम रखने में पुलिस की मदद करे |पुलिस हमेशा समाज के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्पर बने रहेंगे |उन्होंने व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिगत दिनों लालगंज पंचायत में हुई मिटटी कटाई के विवाद मामले को वे तत्परता के साथ अनुसन्धान में जुटे हुए है |मामले में दोषी व्यक्ति किसी सूरत में भी बक्शा नहीं जायेगा |व्यवसायियों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा की दुसरे पक्ष के लोगो द्वारा आराजकता फ़ैलाने के मामले से उन लोगो में आक्रोश है |इसको लेकर उनलोगों ने पुलिस प्रसाशन से घटना मामले के दोषी की गिरफ्तारी की मांग की गयी थी |व्यवसायियों ने नये थानाध्यक्ष से इस मामले में जल्द से जल्द कारवाई करने की मांग की |इस मौके पर शालिग्राम पाण्डेय ,ललन यादव ,सूरज चंद प्रकाश ,सुक देव भगत ,देवा शीश सेन शर्मा ,राम नारायण दास ,राजू भगत ,गोपाल प्रसाद ,नारायण चौधरी ,अमरेन्द्र कुमार मुन्ना ,संजीव कुमार भगत ,शिशुपाल सिंह ,चन्दन राम आदि थे |