छातापुर(सुपौल )सौ कुमार भगत/रवि रौशन
लालगंज पंचायत के भरतपुर गाव वार्ड 7 में में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 6 परिवार के 7 घर सहित हजारो की सम्पति जलकर राख हो गयी |वही पीड़ित परिवार के नगदी रूपये और मोटर साईकिल ,साईकिल आदि भी जल गए |जानकारी अनुसार बिहारी दास के परिजन सोमवार को शाम का नास्ता बना बना रहे थे |इसकी क्रम में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी |जिससे अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया |जब तक लोग आग को काबू करने में जुटे तब तक आस पड़ोस के 5 अन्य परिवार के आशियाने भी जलकर रख हो गए |पीड़ित परिवारों में फूलो देवी पति महेंदर शर्मा ,फूलन देवी पति इन्दर दास ,कविता देवी पति बिशुन देव शर्मा ,सरस्वती देवी पति दिलीप शर्मा ,भूलिय देवी पति रामदेव प्रसाद ,गुर्मा देवी पति बिहारी दास है |घटना की सुचना पर दमकल पहुंची लेकिन इससे पूर्व ही लोगो द्वारा आग पर काबू प् लिया गया है|सीओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,पेक्स अध्यक्ष बबलू कुसियेत ,वार्ड सदस्य बिनोद शर्मा ,पंच राम नंदन यादव आदि पहुंचकर पीड़ित के क्षति का जायजा लिया |समाचार सहयोगी :
Comments are closed.