सुपौल। सोनू भगत
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतोना दक्षिण पंचायत के कशहा घाट पर रविवार की दोपहर स्नान करने की दौरान एक बच्ची डूब गई , जिसकी खोजबीन जारी हैं, मिली जानकारी के अनुसार लतोना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया वार्ड 7 निवासी मोहम्मद ओवेश के 11 वर्षीय पुत्री अविदा खातून मटकुरिया वार्ड 1 से होकर गुजरने वाली बघला नदी में पाट छुड़ा रहें अपनी मां को खाना पहुचाने गई थी. वहीं माँ को खाना देने के बाद दर्जनों बच्चें के साथ नदी में स्नान करने लगी, इसी क्रम में बच्ची गहरा पानी मे जानें के बाद डूबने लगी, पानी मे डूब रहीं बच्ची पर माँ की नजर पड़ी वह शोर मचाने लगी.कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया.लेकिन सफलता नहीं मिल सकी और अविदा खातून गहरे पानी मे समा गया.हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोंगो की मदद से काफी खोजबीन की लेकिन 4 घण्टे की काफी प्रयास की वावजूद भी उनकी सुराग नहीं लग सकी, वहीं बीडीओ ममता कुमारी ने इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी, वहीं इस घटना से माँ सुवेधा खातून का रो-रोकर बुरा हाल हैं, देर शाम तक घटनास्थल पर हजारों लोगों का जमावड़ा लगा रहा l
* एनडीआरएफ ने शुरू की रेस्क्यू, नहीं मिल पाई सफलता
रविवार शाम करीब पांच बजे इंस्पेक्टर विपन के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लाइफ जेकेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ दो बोट पर सवार होकर कुल 8 जवान पानी में उतरे फिर दो घंटे तक खोजबीन की.इस दौरान नदी के चारों ओर जाकर स्थिति का जायजा लिया परन्तु कोई सफलता नहीं मिली.जिसके बाद देर शाम होने के कारण ऑपरेशन को रोक दिया गया . ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर विपन ने बताया कि जवानों ने काफी प्रयास किया.संभवतः शव कहीं दब गया है, जिसकी वजह से उसे खोज पाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया की सोमवार सुबह से पुनः ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. जबतक शव न मिल जाता हैं तबतक ऑपरेशन जारी रहेगा l
Comments are closed.