काली मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में संगठन की मजबूती पर दिया बल
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर पंचायत क्षेत्र के काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कुल देवता श्री बलभद्र भगवान का पूजन समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आई महिलाओं व बच्चों ने भगवान बलभद्र की पुजा अर्चना की।दिनभर पुजा पाठ का दौर चलता रहा।
विचार गोष्टी कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों का स्वागत कर की गई।सभी सम्मानित अतिथियों को डायरी,माला व संगठन का बैच लगाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभा को ब्याहुत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद नेता शिवशंकर बिक्रांत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समाज अभी भी बिखरा हुआ है जिसे सहेजने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है एवं समाजसेवा की भावना से अपनी समाज को दिशा देने का काम किया है। इस तरह के आयोजन को बरकरार रखे।उन्होंने कहा कि जात को समृद्ध कर जमात को सहेजने का काम करे।इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि ब्याहुत समाज बीतते समय के साथ जागरूक हो रहा है। लेकिन राजनिति के क्षेत्र में अभी भी यह समाज काफी पिछड़ा है,शिक्षा के क्षेत्र आगे आने की बहुत आवश्यकता है।वही समाज के पिछड़े की मदद के साथ बेटियों के विवाह समारोह का आयोजन इस मंच के माध्यम से करने की बात कहीं।
इस मौके पर वार्ड पार्षद चन्द्र मणी ने कहा मेरी वर्षो से तमन्ना थी की बलभद्र पूजन मनाया जाये।उन्होंने कहा कि जरुरतमन्द लड़का एवं लडकी की शादी हेतु कमिटी के द्वारा दहेज मुक्त सामूहिक विवाह का आयोजन करने पर भी बल दिया।
राजद नेता अभय भगत ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जब यह समाज मजबुत होगा तो संगठन भी मजबुत होगा। इस समाज को शिक्षा व जागरूकता की जरूरत है।
कार्यक्रम को पूर्व महासचिव कैलाश चन्द्र भगत,डॉ० आनंद भगत,डॉ रंजना भगत,नीलम भगत,विकाश कुमार विक्की,संजीव भगत,रितुरानी आदि ने संबोधित किया।
ब्याहुत संघ के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद भगत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विरेन्द्र भगत,शिवशंकर भारती,विवेक आदि का योगदान श्रानिय रहा।
