सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा से ब्रजेश भारती।
प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड के सिटानाबाद दक्षिणी के तीन वार्ड खुली शौच से मुक्त हो गया। शेष वार्डों में खुली शौच से मुक्त करने का अभियान तेजी से जारी है जल्द पुरे पंचायत को खुली शौच से मुक्त कर दिया जायेगा।
शनिवार को बीडीओ चंदा कुमारी, पंचायत के मुखिया हाशिना खातून ने पंचायत के दो वार्ड को खुली शौच से मुक्त होने का घोषणा किया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि सभी लोग शौचालय का उपयोग करें,शौचालय में शौच करने से स्वास्थ संबंध बहुतों समस्या का अपने आप सामाधान हो जाता है। बीडीओ ने कहीं कि जिस घर में शौचालय नहीं रहता है, लोग उसे अच्छी नजर से नहीं देखते है। हर व्यक्ति के घर में शौचालय रहना चाहिए।जिस घर में शौचालय बना होता है उस परिवार का सम्मान समाज में बढ़ा रहता है। बीडीओ ने बताई की जल्दी ही भटौनी एवं महखड़ पंचायत को खुली शौच से मुक्ति दिलाने के लिए सुची में शामिल कर विशेष अभियान चलाया जायेगा।
मुखिया हाशिना खातून ने कहीं कि सिटानाबाद दक्षिणा के वार्ड 01 एवं 08 में सभी परिवारों के घर में शौचालय का निर्माण हो गया। इसके साथ ही सितानाबाद के तीन पंचायत अब तक खुली शौच से मुक्त हो गया। शेष वार्डों में शौचालय बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उस मौके पर वार्ड सदस्य हारून रशीद, फूलजहां, पंचयात रोज़गार सेवक मो दाऊद, पूर्व फैक्स अध्यक्ष मो इरफ़ान खान, मुश्ताक आलम, सरपंच प्रतिनिधि मो सलाउद्दीन,मो सकील अहमद, मोजरुल हसन,अंसार आलम, मो समेड, रामोतार भगत सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.