26 अप्रैल 16 को आरोपी घर में घुस किरासन तेल डाल लगा दी थी आग
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला से पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक युवती को जलाकर मार डालने के हत्यारोपी दिनेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना में दर्ज कांड संख्या 134/17 के अनुसंधानकर्ता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बरियारपुर गाँव निवासी दुलारचंद शर्मा के करीब 16 वर्षीय पुत्री मृतिका सुष्मिता शर्मा ने 27 अप्रैल को कोसी आईसीयू सहरसा में पुलिस के समक्ष गंभीर रूप से जली हालत में बयान दिया था उसके बाद ईलाज के क्रम में कुछ माह बाद पीएमसीएच पटना में मौत हो गई थी।
अपने ब्यान में मृतिका सुष्मिता शर्मा ने कहा था कि अप्रैल को करीब दो बजे दिन में अपनी बहन के साथ घर में थी। छोटी बहन कुछ सामान लाने घर से बाहर गयी थी। हम भूख लगने के कारण बिछावन पर जाकर सो गई। इसी बीच गाँव का ही गुड्डू शर्मा एवं सोनू शर्मा ने मेरे सोये हुए रूम में चला आया। गलत नियत से मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध किया। इसी बीच द्रोपदी देवी आकर मेरे दोनों हाथ पकड़ लिया। इसी समय दिनेश शर्मा भी आ गया। द्रोपदी देवी ने मेरे घर से मिट्टी का तेल लाकर मेरे शरीर पर उझल दिया। उसी समय नंदकिशोर शर्मा ने माचिस का डिब्बा लेकर दिनेश शर्मा को दे दिया। दिनेश शर्मा ने माचिस का तिल्ली जलाकर मेरे शरीर में आग लगा दिया। मैं जलने लगी और बुरी तरह से जलकर घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज हेतु सहरसा नया बाजार में भर्ती कराया।
इस बावत थानाध्यक्ष उमा शंकर कामत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश शर्मा को गुरूवार को न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
Comments are closed.