सहरसा-महिला से रूपये छीनतई करते दो बदमाश भीड़ के हत्थे चढा

74
AD POST

जमकर धुनाई के बाद पुलिस को किया सुपूर्द,कई कांडों को दे चुका अंजाम
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट –
बख्तियारपुर पुलिस के लिये कुछ दिनों से सरदर्द बन चुका बाईक सवार झपटमार बदमाश अखिर रंगे हाथ भीड़ के हत्थे चढ़ गया। भीड़ ने दोनो झपटमारों को जमकर धुनाई कर दी। दोनो बदमाश दिप यादव(19 वर्ष)व जय यादव(20 वर्ष) कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र का इसी गांव का रहने वाला हैं।
मंगलवार दोपहर को सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गुलाब यादव कि पत्नी रानीबाग बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 24 हजार रूपये की निकासी कर अपने घर जा रही थी। जैसे ही महिला मवेशी हाट के समीप टेम्पू पकड़ने के लिये पहुंची की पहले से ताक लगाये दोनों जैसे ही लाल रंग की अपाची बाईक गाड़ी नं बीआर 07 क्यू 1541 से महिला का झोला में रखा रूपया झपट कर भागना चाहा उसकी बाईक गिर गई इतने में महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा होकर दोनो बदमाश को पकड़ लिया जैसे लोगों को यह जानकारी मिली की रूपये छीन कर भाग रहा था एकाएक भीड़ बेकाबू होकर दोनो बदमाशों पर टुट पड़ा।देखते ही देखते जितनी सर उतने हाथ बदमाशों पर बरसना शुरू हो गया। इतने में पुलिस को सुचना मिलने पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत एसआई राजेन्द्र सिह के साथ घटना स्थल पहुंच बदमाशों को भीड़ से निकालने का प्रयास करने लगा हलांकि इस बीच थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत को हल्की चोटें भी आई लेकिन थानाध्यक्ष ने सुझबूझ से दोनो बदमाशों को भीड़ से निकाल टेम्पू में ले थाना के लिये निकल गई लेकिन एक बदमाश रास्ते में टेम्पू से निकल भागने का प्रयास किया लेकिन पीछे से सहयोग कर रही अन्य पुलिस बल भाग रहें बदमाश को पकड़ लिया। दोनो बदमाशों को थाना लाने के बाद ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। देर शाम ईलाज के बाद पुन: दोनो को हादत में बंद कर दिया गया।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि दोनो बदमाशों कुछ दिनों से बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में झपटमारी कर घटना को अंजाम दे रहा था। ये दोनो पेसेवर अपराधी हैं। दोनो से पुछताछ किया जा रहा है वही विभिन्न थानों से भी सम्पर्क कर इन दोनों का इतिहास खंगाला जा रहा है।
विभिन्न घटित घटनाओं को दिया है अंजाम –
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंकों और एटीएम के आसपास पिछले कई महीनों से रूपये की झपटमारी जैसी घटना को अंजाम देने वाले झपटमार बदमाश दिप यादव और जय यादव के मंगलवार सुबह पकड़े जाने के बाद आम लोगो ने राहत की साँस ली है
वही मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार नगर के मालगोदाम रोड स्थित पहाड़पुर वाले की मिठाई दुकान के पास डिक्की तोड़ कर सत्रह हजार की लूट की थी।इससे पूर्व एक जून को कनरिया निवासी संजीत यादव के मोटर साईकिल के डिक्की तोड़ कर पच्चीस हजार पर हाथ साफ कर लिया था।इसके साथ ही खुरासन निवासी कनीज हलीमा बीते 21 फरवरी को नवाब मार्केट में स्थित एटीएम से भी पैसे छीन कर भाग गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More