बनमा ओपी क्षेत्र के तैलियाहाट बाजार की घटना
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा ओपी क्षेत्र के तैलियाहाट बाजार में मंगलवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के मां-बेटी सहित दुसरे पक्ष के एक अधैड़ घायल हो गया।
वही एक पक्ष के घायलों को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया हैं। जहां दोनों का ईलाज चल रहा हैं वही बख्तियारपुर पुलिस घायलों का फर्दब्यान ले मामले की छानबीन में जूट गई हैं।
घटना के संबंध में घायल मां-बेटी तैलियाहाट बाजार निवासी मीना देवी व कंचन देवी ने बताई कि मेरे निवास वाली जमीन में मेरे गोतिया कोशी सहनी,अशोक सहनी,नागो सहनी,सर्वेश,प्रवेश,रीता देवी,पारो देवी,वासदेव सहनी जबरन घर बना रहा था जब हमलोग मना किये तो वे लोग हरवै हथियार से लैश होकर हमला कर दिया वही तबिया से प्रहार कर हमदोनों मां-बेटी को जख्मी कर दिया। वही दुसरे पक्ष के घायल वासदेव सहनी ने बताया की हमलोग अपने जमीन में घर बना रहें थे तभी मीना देवी पक्ष के लोगों ने घर बनाने से रोक मारपीट कर घायल कर दिया।
इस संबंध में बनमा ओपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की दोनों पक्षों के फर्दब्यान लिया जा रहा हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
