अपनी आठ सुत्री मांगों को लेकर बीडीओ को दिया स्मार पत्र
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट ।भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी अंचल परिषद सिमरी बख्तियारपुर के द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित एक दिवसीय घरना का कार्यक्रम आयोजित किया।घरना को जिप सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने संबोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में छोटो-छोटे बुचड़ खाने बंद कर दिये जबकि बड़े-बड़े लाईसेन्सी कत्ल खाने छोड़ दिये ये छोटो-छोटे बंद होने से सिर्फ गरीब प्रभावित हुये। केन्द्र व राज्य सरकार गरीब व किसान विरोधी सरकार है। आज किसानों का धान बजार में बिक गया जबकि बिचौलियों के धान सरकारी दर पर बिका। उन्होनें ने कहा कि इंदिरा आवास में लूट मची है गांव में जितने भी दलाल है उसका इंदिरा आवास सहायक सरगना हैं। आज गरीब और गरीब हो रहा है अमीर अमीर बनते जा रहा है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में रायपुरा पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा गरीब गुरबों के हक हकूक की लड़ाई लड़ने का काम किया है आगे भी यह जारी रहेंगा।
धरना उपरांत पार्टी का एक शिष्टमंडल बीडीओ चंदा कुमारी से मिल अपनी आठ सुत्री मांगों का स्मार पत्र समर्पित किया।
दिये गये स्मार पत्र में वृद्धा पेंशन में हो रही गड़बड़ी,भूमिहीनों को तीन डिसमल बास गीत पर्चा,अधुरे इंदिरा आवास योजना की बची राशि,बिजली बील में व्यापक धांधली,पंचायत को आवंटित राशि,कन्या विवाह योजना के लाभुकों को शीध्र राशि भुगतान,किसानों को फसल क्षति राशि का भुगतान एवं खाद बीज मुफ्त में उपल्बध कराने जैसी समस्या को अबिलंब समाधान करने को कहा गया।
धरना को कामरेड विन्देश्वरी सहनी,विजय कुमारी,कामरेड सज्जन मुखिया,विरेन्द्र यादव आदि ने संबोधित किया।
Comments are closed.