एसडीओ के निर्देश पर बीएसओ ने दर्ज करवाई एफआईआर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
प्रखंड के सिटानावाद पंचायत के कुमेदान टोल स्थित बांसबाड़ी से एक बोरा (53 किलो) कालाबाजारी का चावल बीएसओ ने जप्त कर बख्तियारपुर थाना में केश दर्ज करवाया हैं।
दर्ज मामले के सुचक प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार कहा है कि एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर के निर्देश के आलोक में कुमेदान टोला बांसबाड़ी से एक बोरा सरकारी चावल बरामद किया गया। यह सरकारी चावल वहां के डीलर राजीव कुमार का है की बात शिकायत कर्ता वरूण कुमार ने बीएसओ को बताया,हलांकि बीएसओं ने वहा उपस्थित ग्रामीणों से पुछ ताछ किया तो किसी ने डीलर का अनाज होने की बात नही कहीं। ग्रामीणों का कहना था कि आपसी रंजिश में डीलर को फंसाने को लेकर ये सब किया गया है।
बीएसओं ने शिकायत कर्ता के ब्यान व स्थल पर डीलर को नही रहने की आशंका के आधार पर यह सरकारी चावल उपरोक्त डीलर का ही होने की बात कह बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया हैं।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पुछे जाने पर बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं।
Prev Post
Comments are closed.