रेल अधिकारी पहुंच स्थिती पर रखे है नजर,बोल्डर गिराने का कार्य जारी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखण्ड के फनगो हॉल्ट के निकट पुल संख्या 47 के पास ब्रिज के एप्रोच के समीप नदी की तेज बहाव की वजह से बोल्डर धंस गया है।
एप्रौच पर बोल्डर के नचे से मिट्टी पानी की तेज धारा में बह गया है। कटाव होने की वजह से शुक्रवार को भी दिनभर कटाव स्थल पर बोल्डर गिराये जाने का कार्य जारी रहा।वही रेल के वरीय अधिकारी गण जिनमें एइएन दिनेश कुमार, आईओडब्लू अवनिकांत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार, पीडब्लूआई अजय कुमार आदि मौजूद थे।
रेल सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुल संख्या 47 के पास जलस्तर मे जबरदस्त वृद्धि हो गई और पानी की वेग ज्यादा होने की वजह से पुल के किनारे लगे बोल्डर ढह गए, जिससे ट्रैक धंसने का खतरा बन गया था।हलांकि अधिकारीयो ने समय रहते इस ओर ध्यान दे कार्य प्रारंभ कर दिया। वही रेल से जुड़े जानकर बताते है कि 2005 मे यही पर बोल्डर ढह जाने के कारन ट्रैक धँस गया था और जिसके वजह से लगभग सप्ताह तक रेलमार्ग बन्द रहा था।
