जख्मी युवक व आरोपी के बीच न्यायालय में चल रहा केश
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित कानूटोला के समीप गुरूवार की सुबह पुरानी आपसी रंजिश को लेकर एक मोटरसाईकिल सवार युवक को गोली मार दी गई। हलांकि गोली युवक के कंधे को छुती हुई निकल गई जिसकी वजह से वह बाल बाल बच गयें।
वहीं जख्मी हालत में युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया । जहां से डाक्टरों ने बेहतर ईलाज हेतू सहरसा रेफर कर दिया हैं।
घटना के संबंध में जख्मी युवक सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासीयों विष्णुदेव यादव का पुत्र कौशल यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह मैं अपने घर से गांव के ही एक व्यक्ति बिरेन्द्र यादव के साथ मोटसाईकिल से सिमरी बख्तियारपुर बाजार समान खरीददारी करने आ रहा था कि कानूटोला स्थित नेताजी स्मारक के समीप पूर्व से मौजूद खम्हौती पंचायत के अलमा गांव निवासीयों जवाहर यादव का पुत्र रणवीर यादव ने अपने एक साथी के साथ मेरा रास्ता रोक थ्रीनट से मेरे ऊपर फायर कर दिया मैं अपने आप का बचाव किया लेकिन गोली मेरे कंधे को छुती हुई निकल गई वही ग्रामीणों को जूटता देख वह फरार हो गया । स्थानिय लोगो ने अस्पताल पहुचाया।
वही उन्होंने घटना की वजह पांच वर्ष पूर्व आरोपी ने जबरन अपनी बहन से मेरी शादी करवा दिया था लेकिन मैं इस शादी से रजामंदी नही था इसी बात को ले कर न्यायालय में केश भी चल रहा है । वहीं बख्तियारपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है ।
Next Post
Comments are closed.