सहरसा-डेंगराही घाट पर पांचवें दिन भी अनशन जारी

102
AD POST

एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ पहुंचे अनशनकारियों से बार्ता को पर नही बनी बात
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
अनुमंडल के सलखुआ प्रखण्ड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर चानन पंचायत अंतर्गत डेंगराही घाट पर आज गुरुवार को सामाजिक एवं राजनेतिक कार्यकर्त्ता बाबूलाल शौर्य के द्वारा 5वाँ दिन भी अनशन जारी रखा।
पांचवें दिन सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन प्रसाद साह,डीएसपी अजय नारायण यादव,बीडीओ विभेष आनंद,सीओ संजय महतो,थानाध्यक्ष तरूण कुमार,तरूणेश सहित अन्य लोग दोपहर बाद धरना स्थल पहुंच अनशनकारी बाबू लाल सोर्य से वार्ता करने की कोशिश की पर कोई बात नही बनी।डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने अनसनकारियों का शारीरिक जाँच किया। बाबू लाल ने कहा कि जब तक सरकार की तरफ से डेंगराही घाट पर पुल निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं होगा मैं अनसन से उठने वाला नहीं हूँ।
धरना स्थल पर बाबूलाल शौर्य  शौर्य के अलावे तीन और लोग शामिल हो गये है दिन में रमण कुमार,नागेश्वर चौधरी,जगदीश प्रसाद सिंह है। इस धरना  प्रदर्शन एवं आमरण अनसन के समर्थन में कबीरा पंचायत के युवाओं के द्वारा अनसनकारी बाबूलाल शौर्य को पुल का नमूना भेट कर कहा कि हमने आप को नकली पुल प्रदान किया है आप मुझे असली पुल बनबा दो। हम आपके साथ अंतिम चरण के आंदोलन तक आपके साथ है।
ज्ञात हो की बुधवार 19 फरवरी से शुरू की गई इस अनसन और धरना प्रदर्शन के समर्थन में कबीरा धाप बाजार के दुकानदार भी रोज अपने दुकान को बंद कर धरना में एक जुट होकर बैठने लगे है।हजारों महिला पुरुष बूढ़े बच्चे और नोजवान रोज धरना स्थल पर बैठने लगे है।दिन ब दिन धरना स्थल पर भीड़ बढ़ने लगी है,लोगों में आक्रोश जगने लगा है सभी एक स्वर में बस एक ही बात कहते है डेंगराही में पुल का हो निर्माण के नारों से गूंज जाता है।
आनंदी महतों,डेविड कुमार,सोनू सुमन,बिकाश कुमार,रंजीत यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी उर्फ़ माधव जी,जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव,पंकज कुमार,नगर अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर संजीव कुमार भगत,राज किशोर सिंह,अखलेश कुमार,बुटन मिस्री, वीरेंदर जयसवाल,अमरेश यादव,संतोष शर्मा,पप्पू ठाकुर,किशोर यादव,ईश्वर चौधरी,रामभरोश महतों,के.पी. शर्मा,सन्नी हिमवान,जीवछ पासवान,कुलदीप आनंद,पप्पू पांडेय,सुनील यादव,पांडव यादव,कैलाश पासवान,ऋषिदेव उर्फ़ नेपाली बाबा,बेचैनी देवी,सुमित्रा देवी,प्रमिला देवी,बबिता देवी,पाखो देवी,रजिया देवी,दीपा देवी,पप्पू यादव,पप्पू कुमार,एडीशन कुमार,विजय सादा, शितो सादा, बिपिन सादा, लालो सादा आदि लोग मौजूद रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More