हत्यारोपी को अबिलंब फांसी दे,स्कुल प्रबंधन पर हो कार्यवाही
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती :-
नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में हिंद स्पोर्ट्स सोसाइटी के तत्वाधान में भाजपा नेता रितेश रंजन की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च मासुम छात्र प्रद्यमन की हत्या के विरोध में निकला गया था। सोसाइटी के अध्यक्ष मन्नान आलम के अध्यक्षता में हाई स्कूल गेट से शर्मा चौक होते हुए स्टेशन चौक तक मासूम प्रद्युम्न की हत्या व पारस हॉस्पिटल पटना में गोल्ड मेडलिस्ट संजीत की मौत के विरोध में इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा ये बहुत ही दुखद घटना है।उन्होंने कहा कि हत्यारे को फाँसी की सज़ा दी जानी चाहिए।वही स्कूल प्रबंधन पर भी लाहपरवाही का मामला बनना चाहिये। हमें इस हत्या के बाद यह सोचने पर मजबुर होना पड़ रहा हैं कि आखिर हमलोग के बच्चें अब कहा सुरक्षित है।
वही अध्यक्ष मन्नान आलम ने कहा हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और मासूम प्रधुम्न को न्याय मिले।इस मौके पर उपाध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव मोनू कुमार, नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर निर्दोश कुमार, निर्मला क्लास के डायरेक्टर मुकुंद कुमार, बॉबी, पूर्व अध्यक्ष हसनैन मोहसिन, छोटू दास, वकील, पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत, हिमांशु राज, जितेन्द्र, अमित, पंकज भगत, गुलशन, हीरा कुमार घन्नु, जावेद, सोनू आदि मौजूद थे।
Comments are closed.