हड़ताल से ग्रामीण डाक सेवा पर पड़ रहा हैं प्रतिकुल असर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के आहवान पर प्रखंड के उपडाकघर सिमरी बख्तियारपुर के कर्मीयों द्वारा हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रखा।
हड़ताल की वजह से ग्रामीण डाक सेवा पर प्रतिकुल असर देखने को मिल रहा हैं। डाकघर के प्रांगण में हड़ताल पर बैठे कर्मीयों का कहना है कि जब तक हमलोग की तीन सुत्री मांगें सरकार नही मान लेती इस बार हड़ताल अनिश्चित कालीन चलता रहेगा चाहे जो हो जाय।। घरनार्थीयों ने बताया कि हमलोग की तीन सुत्री मांगें में ग्रामीण डाक सेवक कमेटी कि सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझावों के साथ जल्द लागू करना। ग्रामीण डाक सेवकों आठ घंटे के कार्य के साथ विभागीकरण करना,साथ ही माननीय कैट नई दिल्ली एवं मद्रास बैंच के आदेश के अनुसार पेंशन आदि प्रदान कि जाय।
इस अवसर पर सैयद समसुज्जोहा,मनोवर आलम,उमेश यादव,असमत अली,कमलेश्वरी ठाकुर,गुजेश्वर सिंह,विकाश कुमार,ललन कुमार,दुलार चन्द्र तांती,सत्तार आलम,गांधी यादव,सुभाष यादव,प्रेम चन्द्र यादव,राहुल कुमार,अभिनाश कुमार,केशव कुमार,हीरालाल साह,आनंदी कामती,नंद कुमार यादव,घनश्याम साह आदि मौजूद रहे।
