सहरसा-कड़ी सुरक्षा में रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा

95

प्रशासनिक खौफ में गुजां जय श्री राम

कत्यायनी स्थान मंदिर से पहाड़पुर बाजार तक हुआ पद यात्रा

एसडीओं,डीएसपी,बीडीओ,सीओ सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस लगी रही सुरक्षा में

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ब्रजेश भारती

अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड के मां कत्यायानी मंदिर महारस से पहाड़पुर बाजार तक रामनवमी पर्व के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वुधवार को शोभा यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर कासीमपुर चैक से पूर्व खेत के पगडंडी से होते हुये भटपुरा होते हुये एनएच 107 से होकर पहाड़पुर बाजार स्थित महंत नारायण दास उच्च विधालय के प्रांगण पहुच वहां से मध्य विधालय भटपुरा में समाप्त हुआ इस बीच पद यात्रा के रास्ते में जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। भगवा घ्वजधारी सैकड़ों युवा पैदल,मोटरसाईकिल से इस यात्रा में सामिल हुआ

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुमंडल प्रशासन के एसडीओं,डीएसपी,बीडीओ,सीओं व आधा दर्जन थानाध्यक्षों के मौजूदगी में यह शोभा यात्रा यह सम्पन्न होने के बाद अनुमंडल प्रशासन ने राहत की सांस ली

एक माह से हो रही थी शोभा यात्रा की तैयारी:

इस शोभा यात्रा को लेकर एनएसयूआई के खगेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं के द्वारा करीब एक माह से तैयारी की जा रही थी गत माह के 24 मार्च को इस संबंध में बैठक आयोजित कर का खाका तैयार किया गया। पद यात्रा भटपुरा गांव से विभिन्न मार्गाे से होते हुये नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर तक निकाले की बात कहीं गई लेकिन अनुमंडल प्रशासन के द्वारा इस रोड मैप की यात्रा की सुकृति प्रदान नही किये जाने के कारण यात्रा के रूट में बदलाव किया गया।

शोभा यात्रा को लेकर अनुमंडल प्रशासन की नींद हो गई थी हराम:

इस शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना अनुमंडल प्रशासन के लिये एक चुनौती बन गया था एसडीओं,डीएसपी,बख्तियारपुर थानाघ्यक्ष ने बकायदा इस यात्रा को लेकर नेतृत्वकत्र्ता खगेश कुमार से एसडीओं वेश्म में बैठक की वही इस यात्रा के आधा दर्जन कर्ताधर्ता युवाओं को सम्पर्क कर आवश्यक दिशा निर्देश दी गई।

डर के शाऐं में हुआ शोभा यात्रा:

एक तो पहले से ही इस शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फुले रहे थे उस पर से आग में घी का काम नवादा में घटित घटना ने कर दिया मंगलवार देर रात्रि तक सुरक्षा को लेकर प्रशासन तैयारी किया वुधवार अइले सुबह से ही सुरक्षा बलों को शोभा यात्रा मार्ग पर तैनाती कर दी साथ ही कत्यायानी मंदिर से जैसे ही शोभा यात्रा विभिन्न स्थानों से होकर गुजरते निकाला सभी सुरक्षा बल आगेे पीछे लग गया। स्वंय एसडीओं सुमन प्रसाद साह,डीएसपी अजय नारायण यादव बीडीओं,सीओं एवं आधा दर्जन थानों के थानाघ्यक्षों की भारी भरकम पुलिस इस यात्रा के सुरक्षा में लगी रही। हलांकि यात्रा रूट में बदला व पुलिसिया खौफ की वजह से नगर पंचायत क्षेत्र लोग इस यात्रा में शामिल नही हो सके।

नेतृत्वकर्ता ने लगाया प्रशासन पर आरोप:
एनएसयूआई नेता सह इस शोभा यात्रा के नेतृत्वकर्ता खगेश कुमार ने अनुमंडल प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो शोभा यात्रा जो हमलोगों ने निर्धारित किया उस पर स्वीकृति प्रदान नही की दुसरा अप्रत्यक्ष रूप से यात्रा को भयावह बना दी गई। आज जितना यात्रा में लोग नही शामिल थे उससे ज्यादा पुलिसबल तैनात कर दी गई साथ ही विभिन्न माध्यमों से यात्रा नहीं हो इस बात पर ध्यान केन्द्रीत की गई। इसी का परिणाम है कि आज इस यात्रा में नगर पंचायत क्षेत्र से युवा भाग नही ले सके।

हलांकि अनुमंडल प्रशासन इस बात से इंकार कर रहा है कि शोभा यात्रा को किसी प्रकार बाधा उत्पन्न की गई विधि व्यवस्था की समस्या को लेकर यात्रा रूट में बदलाव की गई। किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था की समस्या नही हो इसके लिये पुलिस बल की तैनाती की गई थी।बाते चाहे जो भी हो लेकिन शांतिपूर्ण शोभा यात्रा सम्पन्न हो जाने के बाद अनुमंडल प्रशासन राहत की शांस ली। शोभा यात्रा में कुमोद सिह,गौतम कुमार,छोटू कुमार,संतोष गुप्ता,अलोक गुप्ता,धीरेन्द्र यादव,पिंटू,राजेश,जितेन्द्र,बाबुल,दिनेश,पप्पु,संदीप,गोलू,पंकज,सिंटू,सुभाष आदि शामिल रहें वही सलखुआ बीडीओं विभेष आनंद,बनमा नूतन कुमारी,सीओं धीरेन्द्र प्रसाद,सुरक्षा में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत,सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश,बनमा ओपी प्रभारी जितेन्द्र सहनी,बलवाहाट ओपी प्रभारी सुमन कुमार,कनरिया निरंजन सिह आदि शामिल रहें।

फोटो-

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More