सहरसा-ओपीध्यक्ष हमला कांड: तीन को भेजा गया जेल कुख्यात कौशल व दशरथ के आदेश पर हथियार खरीद बैंक लूट को देता अंजाम

112

गिरफ्तार तीनों अपराधी

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-

बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा ईटहरी ओपी अध्यक्ष जितेंद्र सहनी पर हुये जानलेवा हमला में पकड़े गये कुख्यात अपराधी हेमंत कुमार साजन के निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य को हिरासत में लिया। हिरासत में लिये गये दोनों अपराधीयों में एक अफसर अहमद बनमा-ईटहरी के लक्ष्मीनिया गांव निवासी है जो हथियार की तस्करी करता है वही दुसरा कुख्यात जमालनगर निवासी दशरथ साह का भाई सोमन कुमार तैलियाहाट बाजार में ईलेक्ट्रोनिक का दुकान करता है वह लाईनर का काम करता है।घटना के बाद तीनों अपराधीयों से पुछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हुये। हिरासत में लिए गये दो लोगों का खुलासा किया।वही तीनों अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में सिमरी बख्तियारपुर थाना में रखा गया है । जहां से रविवार को जेल भेज दिया गया। वही बताते चले कि मो अफसर अहमद को वर्ष 2011 के 21 अक्टूबर को समाचार संग्लन के दौरान पत्रकार राजेश कुमार रंजन पर शर्मा पोखर मुरली गॉव के समीप अपराधीयों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी मामले में नामजद आरोपी था। वही हाल के दिनों में प्रखंड स्तरीय राजनेतिक में वे एक बड़े राजनेतिक दल के सक्रिय सदस्य के रूप में अपनी पहचान बना लिया। हलांकि सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकों पुलिस कि गिरफ्त से निकालने के बड़े दांव पैच खेली गई लेकिन कामयाबी नही मिली।बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि ओपीध्यक्ष पर गोली चलाने वाला अपराधी  साजन झा ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि बनमा ईटहरी के तेलियाहाट बाजार स्थित सोमन साह के मोबाईल दूकान पर हथियार की डिलेवरी होनी और दूकानदार को ही 18 हजार रूपये का भूगतान करना था और हथियार प्राप्त होने के उपरांत ग्रामीण बैंक लूट की घटना को अंजाम देना था और इस योजना में सोमन साह लाईनर का भी काम कर रहा था  वही पुलिस गिरफ्त में आया सोमन साह बनमा ईटहरी के ही जमाल नगर का निवासी है और वह कुख्यात कौशल यादव गिरोह का सदस्य दशरथ साह का भाई है कुछ माह पूर्व उसके घर से  पुलिस ने कारबाईन बरामद किया था जिसमें दशरथ साह जेल जेल में बंद है । सोमन साह के दूकान से ही अपराधी द्वारा दिये रूपये व जब्त बाईक की चाभी बरामद किया गया और वर्ष 15 में जमाल नगर के ही बैजनाथ साह के हत्या कांड के आरोप में सोमन साह पर 212/15 दर्ज है और जेल जा चूका है । वही पुलिस के समक्ष सोमन साह ने बताया कि हमारे दूकान से ही अफसर अहमद 18 हजार रूपये लेकर हथियार की डिलेवरी करने वाला था ।पुलिस ने घटना के वक्त भाग गये दो अपराधी की भी पहचान कर लिया है जिनमें सौरबजार थाना क्षेत्र के पीपरा(गोलमा) निवासी निरज उर्फ भरत यादव व सहुरिया के पश्चिमी धर्मसैनी निवासी सुशील यादव शामिल है ये भी बैंक लूट करने आये थे गोली कांड के बाद घटनास्थल से भाग गया।वही पुलिस ने तीनों गिरफ्तार अपराधी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वही बनमा ओपीध्यक्ष जितेन्द्र सहनी के फर्दबयान पर कुल सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया जिनमें जेल में बंद कुख्यात कौशल यादव,दशरथ साह व हेमंत कुमार साजन,निरज उर्फ भरत यादव,सुशील कुमार यादव,सोमन कुमार,अफसर आलम शामिल है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More