सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी पुलिस ने बाबा मटेश्वर घाम मंदिर परिषर से शराब पी कर उत्पात मचाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के संबंध में बलवाहाट ओपीध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि सअनि हरेराम प्रसाद गस्ती में था,इसी बीच मंदिर परिषर में एक व्यक्ति नशे में उत्पात मचा रहा था उसे हिरासत में लेकर एसपी कार्यालय सहरसा ले जाया गया जहां मशीन से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टी हुई।
गिरफ्तार शराबी सरौंजा गांव निवासी जगदीश राय का पुत्र विनोद राय हैं। पुछताछ उपरांत न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही उन्होनें ने बताया कि नशेरियों के विरूद्ध विशेष कार्यवाही की जा रही हैं।
Comments are closed.