सहरसा-अनुमंडल क्षेत्र बाढ़ प्रभावित इलाकों का पप्पु यादव ने किया दौरा

66
AD POST

निकम्मे प्रशासन को बाढ़ के पानी में ही फेंक देना चाहिऐ
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा शनिवार को जाप संरक्षण सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दौरा किया।
सांसद ने बाढ़ से घिरे पूर्व कोशी तटबंध के पास रहने वाले बाढ़ पीड़ितो से मिलकर उनके दुःख – दर्द को जाना और उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही और समस्याओं के निदान करने का अाश्वासन भी दिया। मौके पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा बाढ़ की वजह से सहरसा के विभिन्न प्रखण्डों पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है, लोगों की  बाढ़ की वजह से त्राहि-त्राहि मचा हुअा है और अनुमण्डल प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया है।उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय नेताओं की असली पहचान होती हैं, वही दलालों पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ अाने पर उनलोगों की बाहें फुल जाती हैं और लुटेरों के दिन खुल जाते हैं
ये दलाल लोगों के दुख दर्द को दरकिनार करते हुए अपने – अपने पॉकेट भरने में लगे रहते हैं।सांसद ने कहा कि राहत साम्रगी  , मुअावजा राशि, गृह क्षतिपूर्ती सहित अन्य साधनों के जरीये लूट करने में सभी तैयार बैठे है, जिसपर प्रशासन की भी सहभागिता रहती हैं।
वही साथ चल रहें जाप नेता सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी मनोज यादव ने बाढ़ पीड़ीतों के विभिन्न से रू-ब-रू कराते हुये कहा कि यहां प्रसाशनिक तौर पर भेदभाव किया जा रहा है अभी तक किसानों के डुबे फसलों का सर्वे तक नही किया गया है। वही राहत वितरण के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही हैं।
इस मौके पर जाप जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम, जाप प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर, मो असलम, जाप नेता विक्की भगत, मनोज यादव, संजय यादव, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More