सरायकेला।
ईचागढ– प्रखंड के मिलनचौक मे रविवार को हाइमास्क लाइट का उदघाटन बीस सुत्री अध्यक्ष बिश्वनाथ उराँव, उपाध्यक्ष सुभाष महतो, मुखीया पंचानन पातर, सांसद प्रतिनिधि उमाकांत महतो ने संयुक्त रूप से नारीयल फोङ कर बिधिवत किया गया । श्री उराँव ने बताया की ईचागढ के बिधायक साधुचरण महतो के बिधायक निधि से मिलनचौक मे हाइमास्ट लाइट दिया गया है । बचे चौक चौराहों मे भी हाइमास्ट लाइट दीया जाएगा एवं ग्रामीण क्षेत्र को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा । उन्होने कहा ईचागढ बिस क्षेत्र आने वाले समय मे आदर्श बिधानसभा के रूप मे चिन्हित होगा । मौके पर ठाकुर दास महतो, दीनबंधु दास, सष्ठीचरण महतो, अनील महतो, बरूण लायेक, लालु सिंह मुंडा सहित सैकङो लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.