सरायकेला।
कान्ड्रा-चाैका मार्ग पर स्कूटी और बाईक में हुई टक्कर में एक युवक की माैत हाे गई जबकि एक महिला व एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हाे गया। दाेनाें घाय लाें काे कांड्रा पुलिस द्वारा इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया है। मृतक की पहचान चांडिल डैम राेड के आदर्शनगर निवासी चंदन रजक के रूप में हुई है। गुरूवार काे दाेपहर करीब दाे बजे हुई इस घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन अपने पैशन प्राे माेटरसाईकिल जेएच 05एसी/0541 से चांडिल से सरायकेला की ओर जा रहा था। इसी क्रम में उक्त मार्ग पर झुरिया काली मंदिर के पास सामने की ओर से आ रहे स्कूटी संख्या जेएच 05एबी/2452 से टकरा गई जिससे स्कूटी चालक महिला व उसपर सवार एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हाे गया। जबकि बाइक चालक चंदन की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई। सूचना पाकर माैके पर पहुँची कान्ड्रा पुलिस द्वारा शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। इस दूर्घटना में दाेनाें वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गया।
