गम्हरिया
—–
पुलिस महिला कल्याण समिति, सरायकेला-खरसावां द्वारा डूमरा स्थित आशा अनाथालय में आयोजित तीन दिवसीय ’’’फन इन द सन’’ समर कैम्प शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। इसका शुभारंभ समिति की अध्यक्ष मेघना बंसल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर की गई। कैम्प के प्रथम दिन बच्चों ने जमकर मस्ती किया और सभी कार्यकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद बच्चों को जिला पुलिस के जवानों द्वारा व्यायाम कराया गया। व्यायामक े अंत में राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात् आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स में समिति के सदस्यों ने बच्चों को पेपर कोलाज बनाना सिखाया जिसमें बच्चों ने अपने मनमोहक पेंटिंग से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस मोके पर विभिन्न वर्गों में सर्वश्रेष्ठ कोलाज को पुरस्कृत ीाी किया गया। समिति की अध्यक्ष श्री मति बंसल ने बच्चों को हैंडराईटिंग का प्रशिक्षण भी दिया। नवीन कला केन्द्र के प्रशिक्षकों में मोनिका, दीपक व शशिकांत ने बच्चों को नृत्य का प्रशिखण दिया। अंत में बच्चों के बीच सीट एण्ड ड्राॅ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सनफ्लावर ग्रुप में प्रथम लक्ष्मी मंडल, द्वितीय राकेश मांझी व तृतीय शिवानी मांझी, डेफोडिल ग्रुप में प्रथम बबलू सरदार, द्वितीय रवि लोहरा व तृतीय ममता सोरेन, मेरीगोल्ड ग्रुप में प्रथम कल्याण टुडू, द्वितीय उर्मिला खाका व तृतीय पूजा महतो को पुरस्कृत किया गया। इस मोके पर समिति की अध्यक्ष श्री मति बंसल ने कहा कि बच्चों के उत्साह व उमंग ने इस कैम्प को सफल कर दिया। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर जो आनन्द की अनुभूति हुई उसने हमें आगे बढ़ने का और हिम्मत दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि यह कैम्प बच्चों के लिए यादगार रहेगा और वे इससे बहुत कुछ सीख पायेंगे। कैम्प को सफल बनाने में समिति की सदस्य नेहा सागर, प्रियंका, जाहि, मंजूला समेत अन्य सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया।
Comments are closed.