सरायकेला।
अब्दुल बारी सहकारी गृह निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा संस्था के सचिव पर पद का दूरुपयोग करने तथा गलत ढ़ग से जमीन बेचने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में सदस्यों द्वारा कृष्ण गोपाल पिंटू के नेतृत्व में सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जाँच करने तथा संस्था का नए सिरे से निर्वाचन कराने की मांग किया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि नन्द शर्मा विगत कई वर्षों से संस्था के सचिव पद पर विराजमान हैं। उनके द्वारा अपने कार्यकाल में संस्था की तीन जमीनों को गलत ढ़ग से बेच दिया गया है। बताया गया है कि सेल डीड के नक्शा जो जो 35 सदस्यों को नाम उल्लेख किया गया है उसे गलत तरीके से सदस्य बना दिया गया है। उनके द्वारा नक्शा से भी छेड़छाड़ की गई है। ज्ञापन के साथ सही सदस्यों समेत सेल डीड व नक्शा की प्रति भी संलग्न की गई है। इस दौरान संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.