गम्हरिया
—–
आॅल इंडिया डेमोके्रटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाईजेशन (एडसो) की ओर से अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व कर रही एडसो जिलाध्यक्ष मौसमी मित्रा ने बताया कि घोर अराजकता, भ्रष्टाचार तथा सरकारी उदासीनता के कारण झारखंड की शिक्षा व्यवस्था कुव्यवस्था की शिकार हो गई है। इसका फायदा निजी विद्यालय क्वालिटी एजुकेशन के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण कर उठा रहे हैं। किन्तु सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस दौरान केन्द्र व राज्य के शिक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपकर प्रथम कक्षा से पास-फेल प्रथा पुनः चालू करने, विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली करने तथा छात्रवृति को नियमित करने की मांग की गई। इससे पूर्व भव्य जुलूस की शक्ल में एडसो कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय पहुँचे। इस मौके पर विशाल बर्मन, संतोष कुमार, दीपक कुमार, आशा मुंडा, नेहा महतो समेत कई छात्र नेता व काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
Comments are closed.