गम्हरिया।
गम्हरिया, कान्ड्रा समेत आसपास के सभी विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छा़त्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा महान शिक्षाविद् सह देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर गम्हरिया स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्र्र्पति सर्वपल्ली डाॅ0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर शिक्षक व विद्यार्थियों ने उनके जीवन से आत्मसात कर एक आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लिया। इस मौके पर इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं समेत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक कल्पनाथ मिश्र, विनय कुमार सिंह, लक्ष्मी चरण महतो, महादेव महतो, प्रधानाध्यापक मिठाई लाल यादव समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थत थे। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। गम्ॅहरिया इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों समेत शिक्षिकाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिया। इसी प्रकार क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Comments are closed.