सरायकेला।
चाण्डिल गोलचक्कर स्थित जंगल मे ग्यारह हजार वोल्ट तार गिरने से चैनपुर की महिला जंगल मे लकड़ी चुनने के दौरान तार की चपेट मे आ जाने से हो गयी मौत ।। मौके पर स्थानीय लोगो की जानकारी मिलते ही चाण्डिल थाना प्रभारी घटनास्थल पर पॅहुचे साथ मे *झामुमो कद्धावर युवा नेता लालटु महतो* ने बिजली विभाग के लापरवाही पर अधिकारी को फटकार लगाई फोन के माध्यम से एंव पीड़ित परिवार के लोगो यथाशीर्घ्र सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही । थाना प्रभारी चपेट महिला को पोस्टमेर्डम के लिए एमजीएम भेज दिया मौके पर काॅलेज सचिव प्रंसात महतो, युवा प्रखण्ड सचिव सुमित टुडू, राहुल वर्मा,महावीर हाॅसदा, मनोज कुमार, प्रकाश मार्डी आदि उपस्थित थे।।।
Comments are closed.