सरायकेला।
सरायकेला थाना अंतर्गत पठानमारा पंचायत के छोटा टाँगरानी निवासी 30 वर्षीय करन पूर्ति की मौत विद्युत तार के चपेट में आने से हो गया। सोमवार को वह खेत की मेंडों पर बैल बकरी चरा रहा था, एक स्थान पर 11000 की विद्युत प्रवाहित तार काफी नीचे होकर गुजर रही थी उसमें स्पर्श होने के कारण बिजली के चपेट में आकर बेहोश हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस उसे सदर अस्पताल पहुंचाई तब तक उसकी मौत हो गयी थी। विधायक चम्पई सोरेन जानकारी मिलते ही वहां पहुंचे विभागीय अधिकारियों से उन्होंने तीन लाख मुआवजा एवं मृतक के पत्नी के लिये नॉकरी की मांग की है। इस अवसर पर झामुमो जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान, प्रखण्ड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,मुखिया संजय होंनहागा सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.