गम्हरिया।
लाभुकों की ओर से अनाज नहीं मिलने की एक भी शिकायत सामने आने पर संबद्ध राशन डीलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में प्रभार लेने के बाद राशन डीलरों के साथ आयोजित बैठक में अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सेवा भावना के साथ राष्ट्रीय खाद्य मिशन को सफल बनाना है। इसके लिए समय पर दुकान खोलकर खाद्यान्न का वितरण करना एवं किसी भी लाभुक को निराश नहीं लौटाने की जिम्मेदारी दुकानदारों को दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रचूर मात्रा में खद्यान्न का भंडारण किया गया है। खा़द्यान्न कें अभाव में अब किसी गरीब के घर के चूल्हे को बूझने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकि कारणों से वितरण में आ रही समस्याओं की सजा गरीबों को नहीं मिले, इस पर ध्यान देने की जरुरत है। बैठक में उपस्थित जन वितरण के दुकानदारों द्वारा आपूर्ति पदाधिकारी को ई-पाॅश मशीन से हो रही तकनीकि समस्या समेत कई लाभुकों का आधार लिंक से नहीं जुड़े होने समेत अन्य समस्याओं के कारण वितरण में हो रही परेशानी से अवगत कराया गया। मैनुअल वितरण के बाद आनेवाली समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित कराया गया। बैठक में खाद्यान्न उठाव की नए सिरे से तिथि निर्धारित कर हर हाल में उठाव का निर्देश सभी डीलरों को दिया गया है। इस मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद, विमोला तिर्की, रितिका मुखी समेत प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।
खाद्यान्न उठाव की नयी तिथि निर्धारित
प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के 54 एवं नगर निगम के 97 डीलरों को चार भागों में बाँटकर समयावधि के भीतर राशन उठाव को निर्देश दिया गया है। प्रत्येक माह के 6 से 8 तारीख तक ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों को, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड सं0 एक से बारह के डीलरों को प्रत्येक माह के 9 से 11, वार्ड सं0 तेरह से इक्कीस तक के डीलरों को 12 से 14 तारीख तथा वार्ड सं0 बाईस से बŸाीस तक के डीलरों को हर हाल में 15 से 17 तारीख तक खाद्यान्न का उठाव कर लेने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.