मोटरसाईकिल व अन्य सामान लूटने के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
लूटी गई मोटरसाईकिल बरामद
सरायकेला।
—–
जिला में बीते 12 अगस्त को कान्ड्रा-सरायकेला मार्ग पर भालूक पहाड़ी के समीप कंपनी से ड्यूटी कर वापस लौट रहे तेज नारायण तिवारी नामक व्यक्ति को गाड़ी के सोकर से घायल कर मोटरसाईकिल समेत पर्स एवं मोबाइल लूटने के आरोपी गम्हरिया के बेसिक स्कूल निवासी चाँद नायक उर्फ मास्क तथा बनमाली महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बावत कान्ड्रा थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सरायकेला के डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को रात्रि करीब साढ़े आठ बजे श्री तिवारी जब ड्यूटी से वापस अपने घर सीनी जा रहे थे उसी समय भालूक पहाड़ी चाड़री मोड़ के समीप लाल रंग के पल्सर मोटरसाईकिल के साथ खड़े तीन अपराधकर्मियों द्वारा उसे रोककर तिवारी के सर पर गाड़ी के सोकर पाईप से वार कर उनकी मोटरसाईकिल, पर्स तथा मोबाईल लूटकर फरार हो गए थे। इस बावत श्री तिवारी द्वारा कांड संख्या 30/15 दिनांक 12 अगस्त’2015 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कान्ड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी, गम्हरिया थाना प्रभारी आदिकांत महतो व दोनों थाना के सशस्त्र बलों की टीम बनाकर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया था। टीम ने छापेमारी कर उक्त मामले के दो अभियुक्त सूरज कुमार महतो तथा समीर कुमार महतो को बीते 18 अगस्त को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसकी स्वीकारोक्ति व बयान के आधार पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की संलिप्तता भी पाई गई थी किन्तु दोनों फरार था। चाँद नायक के घर से पुलिस ने लूटी गई डिस्कवर मोटरसाईकिल संख्या जेएच 05एक्स/4189 भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक डीके भूषण समेत दोनों थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।
