सरायकेला-खरसवॉ।
5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रधुवर दास के द्वारा चांडिल पोलिटेकनिक कॉलेज का विधिवत् रूप से ऑनलाईन उद्याटन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी,विशिष्ठ अतिथि साधु चरण महतो, जिला उपायुक्त छवि रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जयसवाल,चांडिल अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद कॉलेज के प्रार्चाय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । झारखंड सरकार द्वारा कलकाता के जेएसआई गु्रप को संचालित करने की अनुमति दिया गया है । वर्तमान में डिप्लोमा के लिए कुल 144 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है । कुल 300 छात्र-छात्राओं के शिक्षा व्यवस्था एवं हॉटेल की व्यवस्था है । इस अवसर पर विघायक साधु चरण महतो ने वताया की चाडिल क्षेत्र गरीव है अविभावक आपने बच्चो को ईजिनियर और डॉक्टर बनाना चहते है । बच्चों को बहार भेजने की हिम्मत नही जुटा पाते है । ईचागढ़ का सौभग्य है कि कम खर्च पर पढ़ाई जारी रखा जा सकता है । सांसद राम टहल चौधरी सबोधित करते हुये कहा की यह ऑन लाईन उद्याटन केन्द्र सरकार के कौशल विकास के तहत् चांडिल पॉलटेकनिक का शुभांरभ किया गया है । प्रधानमंत्री की सोच है कि कम पढ़े लिखे लोग भी कौशल विकास के तहत् प्रशिक्षण ले और स्वरोजगार से जुड़े ।
Next Post
Comments are closed.