सरायकेला।
ईचागढ– प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह पंचायत के सलगाडीह, बारूना, चीपङी, तिरूलडीह सहित कय गाँवों में बुधवार को मुखीया रामेश्वर उराँव ने भुमी पूजन व नारीयल फोङ कर बकरी शेड, गाय सेड आदि का शिलान्यास किया । मुखीया श्री उराँव ने बताया की करीब 65 हजार की लागत से एक एक शेडों का निर्माण कराया जाएगा । मौके पर भूषण महतो, अक्षय प्रामाणिक, रहीन, त्रीलोचन महतो, नेपाल महतो, राश बिहारी मुंडा सहित कय लोग उपस्थित थे
Comments are closed.