सरायकेला।
ईचागढ के कुकङु प्रखंड के चौङा गाँव में बुधवार को प्रखंड स्तरिय कांग्रेस पाटी का कार्यकर्ता सम्मेलन को संवोधित करते हूए कांग्रेस बिधायक दल के नेता सह पाकुङ बिधायक आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं व जनसमुह को संवोधित करते हूए कहा की भाजपा सरकार खाने और पहनने की आजादी भी छीनने का सङयंत्र कर रही है । सीएनटी, एसपीटी तो गौ रक्षा आदि के नाम पर जनताओं को दीगभ्रमित कर रही है । तीन वर्ष मे एक भी बिकास नही हूआ केवल अखवार व टीवी में बिज्ञापन देकर बिकास का ढींढोरा पीटने तक सीमीत रहा । बिज्ञापन की सरकार से जनता त्रस्त है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कान्त सहाय ने अपना संवोधन में कहा की बेराजगारों को नौकरी देने का ढींढोरा पीटने वाली मोदी सरकार एक शिक्षक के भरोसे प्लस टू उच्च विधालयों मे सैकङो बच्चे को पङा रही है । 50 रूपये के अभाव मे सरकारी अस्पताल मे बच्चे मर रहे हैं । दंगा फसाद कराने वाली सरकार अच्छे दिन का बात करते हैं । किसान पशु धन को भी स्वतंत्र रूप से नही बेच सकता । उन्होने कहा 15 सितंवर को जिला मुख्यालय में पाटी द्वारा सरकार की बिफलताओं को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा । मौके पर जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी, अजय सिंह, शैलेन्द्र मैथी, शैलज सिंह , अरूण बागङीया, सुकुमार गोराँई बाँका अंसारी, लाल मोहन महतो सहित कययों ने संवोधित किया ।
दर्जनो कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थामा
ईचागढ- चौङा में कार्यकर्ता सम्मेलन में बिभिन्न पाटीयों से दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस पाटी मे सामील हूआ सभी कार्यकर्ताओं को आलमगीर आलम एवं सुबोध कांत सहाय ने माला पहनाकर स्वागत किया । नये आगंतुकों मे बिश्वनाथ कालीन्द्री, डा० सहाबुद्दीन अंसारी, नुरूल हूशैन, नियाज, अल्ताफ, कादिर, ईमरान, सदाकत सहित दर्जनों लोग सामील हूए ।
Comments are closed.