गम्हरिया
—–
महाराष्ट्र के नासिक में आगामी 24 मई से आयोजित 28वाँ सब जूनियर खे-खो प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू झारखंड से प्रतिनिधित्व करने के लिए बालक तथा बालिकाओं की टीम गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुई। उक्त टीम के खिलाड़ियों के चयन हेतु विगत 10 मई से गम्हरिया के टीजीएस काॅलोनी परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया था। उक्त कैम्प में चयनित खिलाड़ियों को सुनील सिंह, संतोष सिंह, सुमन कुमार, राणा सिंह, उमेश साव, पंकज पांडेय आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए झारखंड खो-खो संघ के सचिव ने बताया कि बालक टीम के कोच सुरेश नारायण चैधरी तथा बालिका टीम के कोच सोनी कुमारी होंगी।
Comments are closed.