गम्हरिया प्रखण्ड के पास केन बम बरामद, सी आर पी एफ के मदद से बम को किया गया निष्क्रीय
सरायकेला। 03 जूलाई
जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के स्थित कृषि विज्ञान केंद्र कार्यालय के पास से करीब 15- 20 किलो का एक केन बम बरामद किया गया। वही जिला पुलिस ने सी आफ पी एफ 157 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के सहयोग से बम को निष्क्रीय किया।
वही जिले के एस पी चदंन सिह ने भी घटना की पृष्ठि की हैं।। उन्होने कहा कि यहां बम किसने लगया क्यों लगाया उसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामलें में एक लोगो को पूलिस ने पुछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं।
Comments are closed.