जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट जमशेदपुर द्वारा सोमवार को लोक अदालत हॉल में आयोजित पीएलवी के तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स सह ट्रेनिंग प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला जज मनोज प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि पीएलवी डालसा के स्तम्भ है और न्यायालय एवम समाज के बीच एक कड़ी का काम करते है । उन्होंने सभी पीएलवी को आह्वान करते हुए कहा कि अपने अपने छेत्र के समस्याओं को डालसा तक पहुँचाएं और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का काम करे । हर गरीब से गरीब लोगों तक पहुँचेगी सुविधाएं ।अब कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नही रहेगा । सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति को मिले इस कार्य मे भी पीएलवी अहम भूमिका निभाने का काम करे ।इससे बिचौलियागिरी एवम भ्रस्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। फैमिली कोर्ट के जज सत्य प्रकाश सिन्हा ने भी अपने संबोधन से पीएलवी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें वेहतर ढंग से काम करने की सलाह दिया ।ट्रेनिग प्रोग्राम में डालसा सचिव एस एन सिगदर ने सभी पीएलवी को डालसा के सिपाही एवम समाज के एक सजग प्रहरी के रुप में निर्भीक होकर काम करने की नसीहत दी ।उन्होंने कहा कि झालसा के निर्देश पर सीघ्र जिले के सभी पंचायतों में भी लीगल ऐड क्लीनिक खोला जाएगा ताकि अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँच सके ।ट्रेंनिग प्रोग्राम में प्रथम दिन प्रशिक्षक के रूप में मध्यस्थ अधिवकता सह ट्रेनर तरीत वरण कर ,राजीव कुमार ,पूर्व अभियोजक जय प्रकाश ,के के सिन्हा ,मलकीत सिंह सैनी समेत काफी संख्या में पीएलवी मौजूद थे ।ट्रेंनिगप्रोग्राम 9 मईतक चलेगा।
Comments are closed.