अरुण कुमार
सरायकेला।
ईचागढ प्रखंड क्षेत्र के काठघोङा मे रविवार को ग्रामीणों का एक ग्राम सभा किया गया एवं सर्वसम्मति से विश्वनाथ उराँव को ग्राम प्रधान चुना गया । ग्राम सभा मे सर्वसम्मति से पत्थरगाङी कर बाहरी भीतरी का बात कर पूर्वजो से रहते आरहे सभी जाति समुदाय के साथ लङाने का बिरोध किया गया । ग्रामीणों ने कहा की हम संथाल, उराँव, मुंडा महतो, लोहरा आदि काल से भायचारे के साथ रहते आ रहे है । बाहरी आदमियों को गाँव घुंसने से मना करना कहाँ का परम्परा है । कुछ लोग संविधान का हवाला देकर विभेद पैदा करना चाहते है , समाज मे जहर घोलना चाहते हैं ऐसे लोगो का विरोध किया जाएगा । छोटे छोटे नन्हे मुन्हे बच्चो को बैठक मे सामील कर क्या जताना चाहता है । ग्रामीणों ने कहा हम लङाने वाले बिभेद पैदा करने वालो का बिरोध करते हैं । मौके पर विश्वनाथ उराँव, रंजीत टूडु, पूर्ण चन्द्र माझी, करमा किस्कु, लाल सिंह मुंडा, सुधीर उराँव, दशरथ महतो, रमेश टुडु, भजोहरी महतो, भरत चंद्र महतो सहित सैकङो लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.