सरायकेला।
ईचागढ थाना क्षेत्र के बङाचुनचुङीया के ग्रामीणों ने गुरूवार को डीलर द्वारा राशन नही देने के खीलाफ सिल्ली रांगामाटी सङक को झङुआ मोङ के समीप करीब एक घंटा सङक जाम कर दीया । सैकड़ों महिला पुरूषो ने सङक पर डीलर बैधनाथ महतो को हटाने अनाज दीलाने का मांग करते रहे । सङक जाम रहने से दैनो ओर गाङीयो का लम्बी कतार लग गई । ग्रामीणों का कहना है की छोटाचुनचुङीया गाँव के राशन डीलर बैधनाथ महतो सितम्बर , अक्टूबर का अनाज नही दीया गया है । दो महीने पूर्व भी एक माह का अनाज नही मिलने का सीकायत एसडीम एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित रूप से किया गया था मगर कुछ सुनवाई नही हूआ । हम लाभूक खुद सङक पर उतर कर सङक जाम किया । ग्रामीणों ने कहा उक्त डीलर को तत्काल हटाया जाय एवं दो महिना का राशन दीलवाया जाय । घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी राउतु होनहागा दल बल के साथ पहूँचकर मामले को शांत कराया एवं सङक अवरोध को चालु कराया । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत सिंह से बात करने पर उन्होने कहा की डीलर को निलंबित किया जाएगा । मौके पर उपमुखीया भीस्मदेव महतो, गोवर्धन गोप, शागर सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान नगेन सिंह मुंडा, कीनु गोप सहित सैकङो महिला पुरूष उपस्थित थे ।
Comments are closed.