सरायकेला-जनप्रतिनिधियों का न मिला सहयोग, कारकीडीह के ग्रामीणों ने स्वंय सड़क निमार्ण का लिया संकल्प

75
AD POST

 

AD POST

चांडिल।

– किसी ने खुब कहा है की आपना काम बनता भाड़ में जाये जनता । यह वाकिया कुकडू पंचायत के गांव कारकीडीह की है जहॉ के भोले भाले जनता को जनप्रतिनिधी चुनाव के पहूॅचते ही कई फायेदे जनक एवं हिदय को छु लेने वाली वादों को लेकर पांच साल के चुनावी भट्टी में झोक कर चले जाते है । कुकडू प्रखण्ड के गांव कारकीडीह केे ग्रामी पीछले 10 वर्षो से जिला से लेकर पूर्व विधायक अरविन्द्र सिंह,वर्तमान साधुचरण महतो , जिला पाषद्््््््् आशोक साहू सभी के द्वारा बाकारकुड़ी से कारकीडीह तक सड़क निमार्ण के वादे करगें परन्तु किन्ही के द्वारा सडक का निमार्ण नही किया गया । वाध्य होकर झारखण्ड नागरिक कल्याण परिषद् वैनर तले ग्रामीणों द्वारा बरसात में आवागमन वाधित न हो कारकीडीह के ग्रामीण ,समाजसेवी खगेन महतो , जन कल्याण के पाषद् अध्यक्ष भोला सिंह मुण्डा , कल्याण पाषद् के सचिव विजय कुईरी एवं कई समाज सेवी सड़क कार्य में सहयोग के लिए उतरे । ग्रामीण ने बताया की कार्यालय या जनप्रतिनिधि को सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया । कहा की विस्थापित क्षेत्र में विकास कार्या नही किया जायेगा । जब की ज्ञात हो की करोड़ों के लगत से खोखरो पुल निर्माण किया गया है परन्तु आवागवन के लिए सड़के नही बनाई गई है । ग्रामीणों का कहना है कि खोखरो पुल के निमार्ण एवं बकारकुड़ी से कारकीडीह सड़क का निमार्ण होने से एन एच 33 चौका से ईचागढ़ प्रखण्ड से होते हुये बकारकुड़ी , कारकीडीह, एदलडीह, एवं कुकडू प्रखण्ड से ग्रामीणों का सीधा सर्म्पक हो सकती है । उक्त सड़क का पश्चिम बंगाल से सम्पर्क होन से कई ्रपकार के व्यवसायी रोजगार भी किया जा सकता है । समाज सेवी खगेन महतो ने कहा की जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नही है । केवल विस्थापितों पर राजनिति करना है ।झारखण्ड नागरिक कल्याण परिषद् के अध्यक्ष भोला सिंह मुण्डा ने बताया की 10 वर्ष पूर्व ही सड़क का निमार्ण हो जाना चाहिये था । परन्तु विस्थापितों के भावनाओं से जनप्रतिनिधि खेलता रहा है । विस्थापित क्षेत्र में करोड़ों के लागत से खोखरो के समीप पुल का निर्माण कराया गया परन्तु पुल पर चलने के लिए सड़के विस्थापित क्षेत्र में है तो सरकार करोड़ो रूपये की लुट एवं बंन्दर बांट किया गया है । सचिव विजय कुईरी ने बताया की माननीय न्यायलय का कहना की जहॉ मानव का वसाव है वहॉ विकास कार्या पर किसी प्रकार का प्रतिवंध नही है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More