सरायकेला।
भा प्र सेवा 2011 बैच के तेजतर्रार अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले छवि रंजन सराईकेला खरसांवा के नए उपायुक्त बनाए गए हैं।श्री रंजन प्रशिक्षण के दौरान लातेहार में पदस्थापित रहे तत्पश्चात उनकी पहली पदस्थापना अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में चक्रधरपुर में रही इसके बाद वे लोहरदगा के उपविकास आयुक्त बनाए गए। 11 फरवरी 2015 को उन्हें कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया इसके बाद वे 23 दिसंबर2015 को धनबाद के नगर आयुक्त बनाए गए इसके बाद श्री रंजन को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया इससे पूर्व वे खाद्यआपूर्ति विभाग में संयुक्त सचिव रह चुके थे। 13 जून 2017 को उन्हें सराईकेला खरसांवा का उपायुक्त बनाया गया ।श्री रंजन की उपायुक्त के रूप में दुसरी पदस्थापना है।
Comments are closed.